प्रमुख संवाददाता, अगस्त 2 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने डमी दाखिलों और नियम उल्लंघनों की जांच के उद्देश्य से गुरुवार को देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 15 स्कूलों में एक साथ औचक निरीक्षण किया। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई दिल्ली, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के स्कूलों में की गई। सीबीएसई की 15 अलग-अलग टीमों में बोर्ड के एक अधिकारी और एक संबद्ध स्कूल के प्रधानाचार्य शामिल थे। सभी निरीक्षण एक ही समय पर सुनियोजित तरीके से किए गए। जिन 15 स्कूलों में कार्रवाई की गई है उसमें से 8 दिल्ली के हैं। पूर्व में भी दिल्ली के स्कूलों पर कार्रवाई की जा चुकी है। सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता का कहना है कि कक्षा 11वीं और 12वीं में नामांकन, कक्षा 9वीं और 10वीं की तुलना म...