नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- NEET UG MBBS Admission : ओडिशा हाईकोर्ट ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ओडिशा में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज की फीस में अंतिम समय में किए गए बदलाव को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि ऐन वक्त पर एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज की फीस बढ़ाए जाने के सरकार के कदम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के होनहार छात्रों पर बुरा असर पड़ा है। मुख्य न्यायाधीश हरीश टंडन और न्यायमूर्ति एम एस रमण की खंडपीठ ने स्किल डेवलपमेंट एंड टेक्निकल एजुकेशन (एसडीटीई) विभाग के कमिश्नर कम सेक्रेटरी और ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (ओजेईई - OJEE) सेल के अध्यक्ष को नोटिस जारी किए हैं। ओडिशा अभिभावक महासंघ की अपने अध्यक्ष बसुदेव भट्ट के अगुवाई में यह जनहित याचिका दायर की है। राज्य की ओर से अतिरिक...