मुख्य संवाददाता, जुलाई 23 -- बेंगलुरू के मेडिकल कॉलेज में 1.30 करोड़ में एमबीबीएस में एडमिशन का झांसा देकर ठगों ने एक व्यापारी से 31 लाख रुपये ठग लिए। एडमिशन नहीं होने पर आरोपी टालमटोल करने लगे और बमुश्किल 17 लाख रुपये वापस किए। 14 लाख रुपये अब भी आरोपी वापस नहीं कर रहे हैं। मामले में एसएसपी से शिकायत पर सोमवार को बिहार व कर्नाटक के ठगों समेत तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। किला छावनी निवासी अनाज कारोबारी बबलू राठौर ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2024 में उन्होंने अपने बेटे संगम राठौर को मेडिकल की पढ़ाई के लिए नीट की परीक्षा दिलाई थी। इसी बीच बिहार में जनपद नवादा के वारिस अलीगंज में उत्तर बाजार बड़ी मस्जिद निवासी सुमित राज की कॉल आई। सुमित ने कहा कि वह उनके बेटे का एडमिशन बेंगलुरू के वैदेही मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में एडमिशन...