नई दिल्ली। पारस सिंह (हिन्दुस्तान टाइम्स), मई 12 -- नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) विनय मार्ग के आसपास के इलाकों में 24 घंटे जलापूर्ति प्रोजेक्ट के पहले चरण की शुरुआत करेगी। इस पायलट प्रोजेक्ट का इस्तेमाल जलापूर्ति सिस्टम के आधुनिकीकरण के लिए एक टेम्पलेट के रूप में किया जाएगा। एनडीएमसी के अधिकारियों ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट पर लगभग 1.44 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है, जो अगले पांच महीने में लागू होने की संभावना है। एनडीएमसी के एक सीनियर अफसर ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ''एनडीएमसी के इलाकों में 24X7 जलापूर्ति उपलब्ध कराने के पहले चरण तहत विनय मार्ग वाटर बूस्टिंग स्टेशन (डब्ल्यूबीएस) के कमांड एरिया में प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन किया जा रहा है। हमने प्रोजेक्ट के लिए टेंडर मंगाए हैं, जिन्हे...