पटना, फरवरी 16 -- Lalu Yadav Version on NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर बिहार के पूर्व सीएम और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने गहरा दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने रेल केंद्र सरकार और रेल मंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि रेलवे की लापरवाही से इतने लोगों की मौत हो गई। रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। लालू यादव ने घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ उन्होंने महाकुंभ पर विवादित बयान दिया है। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट कर कहा है कि जिन्होंने इस दुखद घटना में अपने प्रिय जनों को खो दिया है उनके साथ पीएम की संवेदनाएं हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से भी दुख जताया गया है। लालू यादव के बयान पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सियासत नहीं ...