सहरसा, फरवरी 17 -- महाकुम्भ के लिए जाने वालों की भीड़ से ट्रेनों में सफर करना मुश्किल हो गया है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बेकाबू हो चली है। बिहार के विभिन्न जिलों से कुंभ जाने वालों की भारी संख्या की वजह से राज्य के लगभग सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर इतनी अप्रत्याशित भीड़ देखी जा रही है। ट्रेनों में चढ़ने के लिए लोगों को जानलेवा जद्दोजहद करना पड़ता है। जो लोग सवार हो जाते हैं उनकी यात्रा काफी कष्टदायी होती है। बिहार-यूपी से गुजरने वाली ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही। लोग शौचालय में खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हैं। ऐसे में भीड़ नियंत्रण को लेकर प्रशासन ने पहल शुरू किया है। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद विभिन्न जिलों के डीएम लोगों से भीड़ से बचने की अपील कर रहे हैं। सहरसा के डीएम वैभव चौधरी ने पहल कि...