पटना, अक्टूबर 30 -- NDA Manifesto LIVE: बिहार चुनाव (Bihar Election) को लेकर हलचल तेज है। आज के दिन जहां एक तरफ बिहार में एनडीए और महागठबंधन के दिग्गज नेताओं की कई रैलियां हैं तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए आज अपना चुनावी मेनिफेस्टो जारी करेगा। जानकारी के मुताबिक, अमित शाह एनडीए के चुनावी घोषण पत्र को जारी करेंगे। इस मौके पर एनडीए में शामिल घटक दलों के नेता चिराग पासवान और जीतन राम मांझी भी उनके साथ नजर आ सकते हैं। एनडीए अपने चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं और युवाओं के लिए कई ऐलान कर सकता है। बिहार में रोजगार औऱ उद्योग-धंधों पर भी इस चुनावी घोषणा पत्र में फोकस किया जा सकता है। इससे पहले हाल ही में महागठबंधन ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था। अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार की आज बिहार में चुनावी रैलियां भी हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र म...