नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- देश की प्रतिष्ठित NDA 2 2025 और CDS 2025 परीक्षाओं के ताज़ा आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दून डिफेंस ड्रीमर्स (DDD) डिफेंस परीक्षा तैयारी में भरोसे का नाम बन चुका है। संस्थान के मुताबिक, 14 सितम्बर को आयोजित इन दोनों परीक्षाओं के लगभग 80% प्रश्न सीधे उनके क्लासरूम टीचिंग, नोट्स, पीडीएफ और टेस्ट-सीरीज़ से मेल खाते पाए गए।रिकॉर्ड चयन के पीछे सटीक रणनीति देहरादून स्थित इस अग्रणी कोचिंग संस्थान ने दोबारा दिखाया कि सही कंटेंट, सिस्टेमैटिक टीचिंग और अनुभवी फैकल्टी किसी भी चयन को सुनिश्चित करने में कितनी अहम होती है। परीक्षा देकर निकले कई छात्रों ने कहा, हर विषय में ऐसा कोई प्रश्न नहीं था जिसे देखकर लगा हो कि यह नया है। लगभग सभी सवाल क्लासरूम में पहले से कवर किए गए थे।हरिओम चौधरी (फाउंडर डायरेक्टर एंड सीईओ, DDD) छ...