पटना, फरवरी 22 -- बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनैतिक गर्माहट बढ़ती जा रही है। नीतीश सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि एनडीए के सभी दल चुनाव और विपक्ष की चुनौती के लिए हर वक्त तैयार है। जदयू नेता के इस बयान पर राजद और कांग्रेस ने पलटवार किया है। दोनों पार्टियों ने नीतीश कुमार को लपेटे में ले लिया है। शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए विजय कुमार चौधरी ने कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में न सिर्फ एकजुट है बल्कि किसी भी समय चुनाव का सामना करने के लिए तैयार है। इसका फैसला चुनाव आयोग लेगा कि कब चुनाव होंगे लेकिन हमारे गठबंधन की सभी पार्टियां हर वक्त चुनाव या विपक्ष की किसी भी चुनौती से निपट सकते हैं। समय से पहले चुनाव की संभावना पर उन्होंने कहा कि इसकी कोई जानाकारी अभी तक नहीं है। हालांक...