पटना, जून 21 -- राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने एनडीए से निकलने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में खुलकर बयान दिया है। रालोजपा सुप्रीमो ने शनिवार को पीएम मोदी के लगातार बिहार दौरों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मोदी चाहें बिहार में जितना सभाएं कर लें, आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन तय है। पारस ने आगामी बिहार चुनाव में अपनी पार्टी रालोजपा के गठबंधन से जुड़ने पर भी बात की। उनके महागठबंधन में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। पशुपति पारस ने आरोप लगाया कि बिहार में सुशासन नहीं, पूरी तरह से कुशासन व्याप्त है। अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हैं। वर्तमान एनडीए सरकार पूरी तरह से दलित एवं पासवान विरोधी है। पीएम मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने...