नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- बिहार में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा और जेडीयू नीत एनडीए ने INDIA गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "नीतीश कुमार NDA सरकार के नेता और मुख्यमंत्री हैं। लोग उन पर और पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा करते हैं कि वे राज्य में किए गए वादे पूरे करेंगे।" रविशंकर प्रसाद ने INDIA ब्लॉक को भ्रष्टाचार और अवसरवाद का शर्मनाक गठजोड़ करार देते हुए तेजस्वी पर IRCTC भूमि-नौकरी घोटाले में आरोपों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी इस मामले में IPC की धारा 420 के तहत आरोपी हैं। तेजस्वी यादव पर एनडीए के नेताओं ने चौतरफा हमला किया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि RJD अपने ही सहयोगियों को भी प...