पटना, अक्टूबर 8 -- बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार चला रहे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में चुनाव की घोषणा के बाद सीट बंटवारे की बातचीत शुरू हुई है। ऐसा दावा किया है केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी - रामविलास (एलजेपी-आर) चिराग पासवान ने, जिनसे मंगलवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सीटों का ऑफर लेकर मिलने गए थे। चिराग से पहले हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी कहा था कि अभी कोई बात नहीं हुई है, लेकिन 8-9 अक्टूबर को बात होगी और 12 अक्टूबर तक सब साफ होगा। चिराग पासवान और जीतनराम मांझी के बयान का एक मतलब यह भी है कि सीट शेयरिंग अब होगा और तब होगा जैसा बयान जिन नेताओं ने भी दिया, वो सीट बंटवारे की असली बातचीत में कोई खास भूमिका नहीं निभा रहे हैं। उ...