पटना, अक्टूबर 14 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में टिकट को लेकर मंथन का दौर चल रहा है। इस बीच जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को कहा कि एनडीए में बंटवारा होने के बाद सीटों की संख्या तो तय हो चुकी है लेकिन जेडीयू की किस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है। इस पर अभी अभी चर्चा जारी है। सीएम नीतीश कुमार के करीबी वरीय जदयू नेता विजय चौधरी ने मंगलवार सुबह यह बयान दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जेडीयू में टिकट को लेकर पुराने कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि एनडीए में हुए सीट बंटवारे के तहत जेडीयू को बीजेपी के बराबर 101 सीटें मिली हैं। सीटों की संख्या तो रविवार को ही घोषित कर दी गई, लेकिन अभी तक पार्टी कौन-कौन सी सीटों पर लड़ेगी और उम्मीदवार क...