बलिया, अगस्त 2 -- बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा है कि अगर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ सीटों के बंटवारे पर बात नहीं बनती है, तो उनकी पार्टी आगामी बिहार चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने के लिए तैयार है। राजभर ने इंडिया गठबंधन को लेकर भी रुख साफ कर दिया है। बलिया जिले के रसड़ा में स्थित अपनी पार्टी के मुख्यालय में शुक्रवार शाम पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री राजभर ने कहा, "हमारी पहली प्राथमिकता राजग के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना है। बातचीत लगभग 70 प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है और 30 प्रतिशत बाकी है। उन्होंने कहा, हालांकि, हम दूसरे विकल्प की भी तैयारी कर रहे हैं। अगर बिहार के ...