पटना, जुलाई 21 -- बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र जारी है। विपक्ष एसआईआर को लेकर एनडीए सरकार पर हमलावर है। इस बीच एनडीए विधायक दल की बैठक में उस वक्त हंगामा मच गया। जब सीएम नीतीश कुमार के सामने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस दौरान पूरा माजरा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी देखते रह गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवाद की वजह ग्रामीण कार्य विभाग में ग्लोबल टेंडरिंग की प्रक्रिया बताई जा रही है। जिसमें सिर्फ बड़े कॉन्ट्रैक्टरों को काम देने का आरोप लगा । इस बीच बीजेपी विधायकों ने ग्लोबल टेंडरिंग के कारण होने वाले नुकसान को लेकर अशोक चौधरी पर सवाल उठाए। विजय सिन्हा ने अशोक चौधरी से गठबंधन धर्म का पालन करने की बात कही। वहीं राजद के विधायक प्रह्लाद यादव को लेकर भी बहस हुई। जो बीते...