वैशाली, अगस्त 23 -- बिहार बदलाव यात्रा पर निकले जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने वैशाली में मीडिया से बातचीत के दौरान एनडीए के नेताओं पर हमला बोला। उनके निशाने पर जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय रहे। पीके ने अशोक चौधरी को सर्वदलीय नेता बताते हुए कहा कि वो खुद जेडीयू में हैं, उनकी बेटी दूसरी पार्टी से सांसद हैं। उनके दामाद अलग पार्टी में है। प्रशांत किशोर ने आरोप लगाते हुए कहा कि अशोक चौधरी 58 साल में फर्जी तरीके से प्रोफेसर बने हैं। जिस बिहार में युवाओं को क्लर्क की नौकरी नहीं मिल रही, वहां ये विधायक हैं, किस दिन इन्होने परीक्षा पास की। कब पीएचडी कर लिए और कब प्रोफेसर बन गए। अब जनता समझ चुकी है। चुनाव तो लड़ेंगे नहीं। लेकिन तीन महीने के बाद पता चल जाएगा। पीके ने...