नई दिल्ली, जून 22 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर कहा है कि सीएम नीतीश कुमार उनका नकल करते हैं। सीएम में कुछ ऑरिजनल करने की ताकत नहीं बची। यह भी कहा कि विपक्ष की लोकप्रियता से एनडीए के लोग घबराहट में हैं। सत्ता पक्ष एक आज्ञांकारी शिष्य की तरह विपक्ष की सोच और दूरदृष्टि का अनुकरण कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि एनडीए को मजबूर कर देंगे। सोशल मीडिया हैंडल एक्स तेजस्वी यादव ने अपना बयान जारी किया है। कहा है कि हम NDA सरकार को इतना मजबूर कर देंगे कि नीतीश कुमार हमारे हर वादे, योजना, विजन और सोच की नकल करेंगे। पहले नौकरी रोजगार की बात पर और अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन के विषय पर नीतीश कुमार जी और बीजेपी को बारी-बारी हमारी हर बात की नकल करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें- बिहार की राजनीति में 'गब्बर' की एंट्री, सम्राट चौधरी ने लालू को बताया ...