नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- बिहार विधानसबा चुनाव 2025 के मद्देनजर एनडीए के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 13 अक्टूबर को जारी होगी। इस सूची में गठबंधन के सभी पांचों दलों के कुछ उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे। बाद में प्रत्येक दल अपनी-अपनी सीटों के नाम अलग से जारी कर सकता है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक 12 अक्टूबर को दिल्ली में हो सकती है। इससे पहले 11 अक्टूबर को बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी। कोर ग्रुप में प्रत्येक सीट के लिए तैयार किए गए तीन नामों पर मंथन किया जाएगा और चर्चा के बाद फाइनल नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने हर सीट के लिए तीन-तीन नाम तैयार किए हैं, ताकि कोर ग्रुप और बाद में सीईसी की बैठक में चर्चा के बाद उपयुक्त उम्मीदवार तय किए जा सकें।बीजेपी और ...