पटना, जून 30 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए अच्छी खबर आई है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन से अलायंस की खुली कोशिश में जुटी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अब कहा है कि वो तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद शुरू कर रही है। पार्टी के विधायक अख्तरुल ईमान ने मोर्चा बनाने का ऐलान कर दिया है। ईमान ने कहा था कि भाजपा और एनडीए को हराने के लिए एआईएमआईएम राजद, कांग्रेस, लेफ्ट और वीआईपी महागठबंधन से हाथ मिलाने को तैयार है जिससे वोट ना बंटे। 2020 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम, उपेंद्र कुशवाहा की तब की पार्टी आरएलएसपी, मायावती की बीएसपी, देवेंद्र प्रसाद यादव की एसजेडीडी, ओम प्रकाश राजभर की एसबीएसपी और संजय चौहान की जनवादी पार्टी ने ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट ...