पटना, जनवरी 26 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का पहला चरण संपन्न हो गया है। दूसरा चरण 27 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगा। इस बीच तीसरे चरण का भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 6 फरवरी को दरभंगा, सात को मधुबनी आठ को अररिया और किशनगंज, 9 को समस्तीपुर तथा दस फरवरी को वैशाली जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। एनडीए घटकदलों के सभी प्रदेश अध्यक्षों ने रविवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की है। इस मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलनों में एनडीए के कार्यकर्ताओं की आंखों में चमक और उमंग देखने को मिला है। यह बताता है कि 2025 विधानसभा चुनाव में विपक्ष एक-एक सीट के लिए तरस जाएगा। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पहले चरण में ...