पटना, मई 6 -- बिहार की सियासत में जुबानी जंग के साथ पोस्टर और कॉर्टून वॉर भी शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक कार्टून कोलाज पोस्ट किया है। जिसमें एक तरफ नीतीश कुमार हैं, जिस पर लिखा है एक मुख्यमंत्री, वहीं दूसरी तरफ आरजेडी चीफ की फैमिली का फोटो है, जिसमें लालू, राबड़ी देवी, तेज प्रताप, मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और पर्दे के पीछे से झांकते हुए तेजस्वी यादव दिखाए गए हैं। पोस्टर के नीचे लिखा है कि बिहार की जनता तय करेगी एक सीएम चाहिए या साढे़ पांच सीएम? इस पोस्टर के जरिए सम्राट चौधरी ये बताने की कोशिश कर रहे है कि एनडीए में मुख्यमंत्री के एकमात्र दावेदार नीतीश कुमार हैं, जबकि महागठबंधन में राजद के भीतर ही कई चेहरे मौके की तलाश में हैं, जिसमें लालू यादव के परिवार के ही लोग शामिल है। इस पोस्ट का कैप्शन है...