नई दिल्ली, अगस्त 28 -- NCVT MIS ITI Result 2025 Download Link: नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) की ओर से आज 28 अगस्त 2025 को एमआईएस आईटीआई एआईटीटी रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है। जिन परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है वह अपना रिजल्ट (NCVT MIS ITI AITT Result 2025) आधिकारिक स्किल इंडिया डिजिटल हब (SIDH) पोर्टल skillindiadigital.gov.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। NCVT ITI Exam Result 2025 Direct Download Link जुलाई और अगस्त 2025 में कंप्यूटर बेस्ड थ्योरी (सीबीटी) और प्रैक्टिकल परीक्षा देने वाले फर्स्ट और सैकेंड ईयर के छात्रों के लिए रिजल्ट जारी किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परमानेंट रजिस्ट्रेशन आईडी (पीआरएन) और जन्म तिथि का इस्तेमाल करके तुरंत अपने परिणामों को चेक करें।NCVT ITI Exam Result...