नई दिल्ली, अगस्त 28 -- NCVT MIS ITI Result 2025: नेशनल काउंसिल फॉर वोकेश्नल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) ने देश भर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में पढ़ रहे छात्रों का एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। विद्यार्थी आधिकारिक एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल ncvtmis.gov.in या स्किल इंडिया डिजिटल हब skillindiadigital.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। एनसीवीटी आईटीआई एग्जाम 28 जुलाई से 20 अगस्त 2025 के बीच आयोजित किए गए थे। इससे पहले आईटीआई प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 जुलाई से 25 जुलाई, 2025 तक हुई थीं।NCVT MIS ITI Result 2025: एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई रिजल्ट ⦁ विद्यार्थी सबसे पहले skillindiadigital.gov.in पर जाएं। ⦁ - एनसीवीटी आईटी रिजल्ट 2025 (NCVT ITI Results 2025) लिंक पर क्लिक करें। ⦁ AITT रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें यूनिक परमा...