नोएडा। हिन्दुस्तान, मार्च 3 -- नोएडा में विद्युत निगम द्वारा एकमुश्त समाधान योजना में तमाम प्रयास करने के बाद भी योजना का लाभ नहीं उठाने वाले 80 हजार बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाएगा। इन उपभोक्ताओं पर विद्युत निगम का करीब 250 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। विद्युत निगम ने बकायेदारों के लिए 15 दिसंबर 2024 से ओटीएस योजना लागू की थी। उस वक्त निगम ने एक लाख 25 हजार बकायेदार उपभोक्ता चिह्नित किए गए थे, जिन पर विद्युत निगम का 325 करोड़ रुपये का बिल बकाया था। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए योजना को तीन चरणों में लागू किया था। इसके साथ ही बकायेदार उपभोक्ताओं की मांग पर योजना को अंतिम तिथि भी तीन बार बढ़ाई गई थी, ताकि अधिक से अधिक बकायेदार उपभोक्ता योजना का लाभ उठा सकें। अब 28 फरवरी 2025 को ओटीएस योजना समाप्त हो गई। विद्युत नि...