ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, मई 18 -- एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 में गौतमबुद्धनगर जिले का दूसरा ईएसआईसी अस्पताल बनेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की शनिवार को हुई 139वीं बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया। बोर्ड ने इसके लिए जमीन देने पर सहमति दे दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्राधिकरण की बोर्ड बैठक हुई। मुख्य सचिव इस बैठक में ऑनलाइन जुड़े। बैठक में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित क्षेत्र के किसानों को राहत देने सहित तीन फैसलों पर मुहर लगी। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि बोर्ड ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) को ग्रेटर नोएडा में अस्पताल बनाने के लिए 5000 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से जमीन आवंटित करने पर अपनी सहमति दे दी है। आधुनिक सुविधाओं ...