नोएडा। हिन्दुस्तान, फरवरी 7 -- नया नोएडा बसाने के लिए जमीन अधिग्रहण अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। जमीन अधिग्रहण को लेकर चल रहे विवादों को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और बुलंदशहर जिले के अधिकारी लगातार मंथन करने में जुटे हैं। अधिकारियों की तरफ से ऐसा प्रस्ताव तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे किसान आपसी सहमति से ही जमीन देने के लिए तैयार हो जाएं। नया नोएडा को दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र (डीएनजीआईआर) नाम दिया गया है। उम्मीद है कि नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में अधिग्रहण के लिए मुआवजे की दरों को तय करते हुए प्रस्ताव रखा जाएगा। यह निवेश क्षेत्र प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसमें बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जानी हैं। यहां पर 87 गांवों की करीब 21 हजार हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया ज...