गुरुग्राम। अमर मौर्य, नवम्बर 8 -- दिल्ली से सटे गुरुग्राम के 20 हजार और परिवारों का सरकारी राशन बंद हो सकता है। हरियाणा सरकार नए नियमों के तहत पात्रता की फिर से जांच कर रही है। इससे अब ऐसे परिवार जो पात्र नहीं होने पर भी सरकारी राशन का लाभ ले रहे हैं, उनका सूची से नाम कट सकता है। इसका मुख्य कारण जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख से अधिक है, उन्हें राशन नहीं मिलेगा। इसमें सरकारी नौकरी या पेंशन मिलना या फिर लगातार छह महीने तक राशन नहीं लेना भी शामिल है। राशन कार्ड को हरियाणा के परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी) से लिंक किया जा रहा है। जिसमें कार्ड धारकों की वार्षिक आय अधिक होने पर राशन बंद किए जा रहे हैं। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विभाग के अनुसार, गुरुग्राम में सितंबर 2024 में कुल 191249 राशन कार्ड धारक थे। वर्ष 2025 में सितंबर से नवंबर तक 36 हजार ...