पलवल। हिन्दुस्तान, जनवरी 31 -- फरीदाबाद से सटे हरियाणा के पलवल जिले में नियमित हुई दस से ज्यादा कॉलोनियों में बुनियादी ढांचा मजबूत किया जाएगा। इसके लिए विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। हरियाणा सरकार ने इन कॉलोनियों में सड़कों, नालों और अन्य मूलभूत सुविधाओं के निर्माण के लिए दस करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट मंजूर किया है। इससे हजारों लोगों को काफी राहत मिलेगी। इन कॉलोनियों के लिए सरकार से मंजूर हुए बजट का एक बड़ा हिस्सा सड़कों के निर्माण पर खर्च किया जाएगा। धौलागढ़ कॉलोनी में करीब 49 लाख रुपये का बजट सड़कों और नालों के निर्माण के लिए निर्धारित किया गया है। काशीपुर कॉलोनी में 68 लाख रुपये की राशि सड़कें और नालों के निर्माण पर खर्च की जाएगी, जिससे यहां जल निकासी की समस्या दूर होगी। फिरोजपुर और अगवानपुर कॉलोनियों में क्रमश एक करोड़ रुपये और डेढ़ क...