गुरुग्राम, नवम्बर 22 -- एनसीआर में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा सरकार की किफायती आवास योजना के तहत आने वाले कुछ दिनों में गुरुग्राम, सोहना और रेवाड़ी में करीब पांच हजार सस्ते फ्लैट की बिक्री के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से फार्म को ऑनलाइन भरना होगा। फार्म की जांच के बाद ड्रॉ निकालकर इन फ्लैट का आवंटन किया जाएगा। छह बिल्डर कंपनियों ने किफायती आवास योजना के तहत रिहायशी सोसाइटियां विकसित करने के लिए लाइसेंस लिया है। गुरुग्राम के सेक्टर-99ए के लिए साल 2023 और सेक्टर-93 के लिए साल 2020 में लाइसेंस जारी हुए थे। सेक्टर-93 में रिहायशी सोसाइटी विकसित कर रही कंपनी का यह तीसरा ड्रॉ है। इसके अलावा इस नीति के तहत सोहना के सेक्टर-25, फर्रुखनगर के सेक्टर-तीन में एक-एक रिह...