सोनीपत, जनवरी 1 -- NCR Crime News: नए साल के पहले दिन दिल्ली-NCR में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामला हरियाणा के सोनीपत जिले का है। यहां के राजपुर में दिल्ली पुलिस से रिटायर हो चुके सब इंस्पेक्टर दलबीर की बैसाखी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के बेटे ने गांव के एक व्यक्ति पर हत्या का शक जताया है।फैक्ट्री के अंदर लाश मिलने से मची सनसनी मिली जानकारी के मुताबिक, दलबीर अपाहिज थे। उन्होंने बीते 4 महीने पहले ही रिटायरमेंट लिया था। सेवानिवृत होने के बाद वह अपने गांव राजपुर चले आए थे और यहीं रहने लगे थे। उन्होंने यहां एक फैक्ट्री लगाई थी। वह यहां ही रहते थे। लेकिन नए साल की सुबह पुलिस को जानकारी मिली की फैक्ट्री के अंदर किसी की लाश पड़ी हुई है। यह भी पढ़ें- 15 दिन में 14 मर्डर, दिल्ली में नाबालिग खेल रहे खून की होली; क...