ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, फरवरी 7 -- ग्रेटर नोएडा में अपनी फैक्ट्री और कारखाना लगाने की योजना के बारे में सोच रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जिले में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए एक समान नीति लागू होने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण योजना लॉन्च करने की तैयारी में जुट गया है। इस माह 60 से अधिक भूखंडों की योजना लॉन्च की जाएगी। इसकी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी गई है। योजना में 8 हजार वर्गमीटर और उससे ऊपर के भूखंड होंगे। दरअसल, ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक भूखंडों की योजना एक साल से अधिक समय से नहीं आई है। बीते साल जनवरी माह में लॉन्च की गई थी, लेकिन विवादों में फंसने की वजह से उस पर कुछ समय बाद ही रोक लगा दी गई थी। लंबे इंतजार के बाद औद्योगिक भूखंडों की योजना आ रही है। जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट के चलते उद्यमी यहां निवेश करने को इच्...