गाजियाबाद, जनवरी 30 -- गाजियाबाद के दुहाई क्षेत्र में 24 बीघा जमीन पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों पर बुधवार को बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान वहां की सड़कें खोद दी गईं। साथ ही बाउंड्रीवाल भी ध्वस्त कर दी। जीडीए के जोन तीन की प्रवर्तन टीम मधुबन बापूधाम की बंबा रोड पहुंची, जहां 22 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। वहां प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर चलाकर सड़क को पूरी तरह खोद दिया। इसके बाद टीम दुहाई में दो बीघा जमीन पर अनधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पहुंची, जहां बुलडोजर चलाकर वहां की बाउंड्रीवाल तोड़ दी। साथ ही विद्युत खंभे भी उखाड़ दिए। वहीं, इंदिरापुरम हैंडओवर के बाद बुधवार को नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य मार्ग काला पत्थर रोड को कब्जामुक्त कराया। भारी पुलिस बल और आठ बुलडोजर के साथ टीम ने कार्...