नई दिल्ली, जनवरी 29 -- दिल्ली-एनसीआर के न नोएडा में पुलिस ने बुधवार तड़के एक मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस की इस कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की हुई एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, घटना में प्रयुक्त कार, तीन देशी तमंचे और कारतूस आदि बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सूरजपुर की पुलिस बुधवार सुबह मोजर बेयर गोल चक्कर के पास वाहनों की जांच कर रही थी, तभी सूचना मिली कि देवला गांव से चोरी किया गया ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कुछ बदमाश रेलवे लाइन के किनारे खड़े हैं और ये लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली को कहीं पर बेचने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस वहां पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर...