नोएडा। हिन्दुस्तान, अप्रैल 29 -- घरों और फैक्ट्रियों में रेकी कर चोरी करने वाले गैंग के चार बदमाशों को नोएडा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इनसे चोरी के सामान, तमंचा और चाकू समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। आरोपी एनसीआर के अलग-अलग शहरों में सौ से अधिक वारदात कर चुके हैं। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों सदरपुर के अलग-अलग घरों और दुकानों में चोरी की वारदात हुई थी। शिकायत मिलते ही चोरों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। सोमवार को जब गैंग के सदस्य वारदात की फिराक में फिर से आए, तभी उन्हें सेक्टर-42 में ग्रीन बेल्ट के पास से दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिहार के सीतामढ़ी निवासी सोनू उर्फ चूडी और शिवम, बरेली के सेवीगंज निवासी राहुल कुमार और राजस्थान के अलवर निवासी घनश्याम के रूप...