गाजियाबाद, दिसम्बर 15 -- दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। सोमवार सुबह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर करीब दो दर्जन से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसमें कई लोग घायल हो गए। गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह करीब 10-12 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया है, जबकि गाड़ियों को हटा दिया गया है। यह भी पढ़ें- दिल्ली में घने कोहरे से जमीन से आसमान तक थमी रफ्तार, 150 फ्लाइट्स व 50 ट्रेन लेट वेव सिटी थाना क्षेत्र के इकला गांव स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल पर सुबह के वक्त घना कोहरा था, जिस कारण करीब नौ बजे 10-12 गाड़ियां आपस में टकरा गई। यह गाड़ियां गाजियाबाद से गौतमबुद्धनगर की ओर जा रही थी...