ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, मई 6 -- अगर आप भी एनसीआर में अपना कारोबार शुरू करने या आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो यह बढ़िया मौका है। ग्रेटर नोएडा के पास यमुना सिटी में होटल बनाने से लेकर निर्मित व्यावसायिक दुकानें खरीदने के लिए तैयार हो जाइए। 8 मई से अलग-अलग श्रेणी की प्लॉट योजना शुरू होने जा रही है। दुकानों और प्लॉटों का आवंटन नई कीमतों पर होगा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि शहर में प्लॉट योजना 8 मई से शुरू होने जा रही है। इनका ब्रॉशर तैयार हो चुका है और विज्ञापन प्रकाशित हो गया है। प्राधिकरण की सेक्टर-28 और 29 में सात प्लॉट पर होटल के लिए योजना लाने की तैयारी है। यहां पर तीन, चार व पांच सितारा होटल बना सकेंगे। योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून होगी और 16 जुलाई को ई-नीलामी के माध्यम...