नूंह | सरसमल, अक्टूबर 22 -- में फिरोजपुर झिरका के बाद अब पुन्हाना उपमंडल के ग्राम तिरवाड़ा-नई में तीन दिवसीय तब्लीगी जलसा होगा। 25 से 27 अक्तूबर तक इसका आयोजन किया जाएगा। इसमें मेवात सहित आसपास के इलाकों से एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है। खास बात यह है कि दिल्ली हजरत निजामुद्दीन से मौलाना साद इसमें शिरकत करेंगे। जिला प्रशासन से मंजूरी के बाद आयोजन कमेटी इसकी तैयारियों में जुट गई है। मदरसा मुईनुल इस्लाम नूंह के शैखुल हदीस मुफ्ती जाहिद हुसैन का और जमीयत उलमा मुत्तहिदा पंजाब के महासचिव मौलाना यहया करीमी ने मुसलमानों से अपील की कि वे अल्लाह के रास्ते में निकलकर इज्तिमा (जलसा) में भाग लें। मौलाना करीमी ने कहा कि ऐसे इज्तिमात सिर्फ इबादत का जरिया नहीं हैं, बल्कि समाज में इस्लामी भाईचारा बढ़ाने और धार्मिक शिक्षा को आगे बढ़ाने का अवसर...