ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 20 -- इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलाने वालों के लिए अच्छी खबर है। एनसीआर के ग्रेटर नोएडा शहर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए 13 और ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण इसके लिए इसी महीने टेंडर जारी कर कंपनियों से प्रस्ताव मांगेगा। नए साल में स्टेशन बनाने का काम शुरू हो जाएगा। तीन चार्जिंग स्टेशन पहले ही बनाए जा चुके हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। प्रथम चरण के तहत सेक्टर अल्फा-टू, जगत फार्म समेत 16 स्थान चिह्नित किए गए। योजना के नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के सहयोग से सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में एक इंडिया एक्सपो मार्ट के आसपास दो ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाए जा चुके हैं। प्राधिकरण की टीम उन शहरों का अध्ययन कर चुकी ह...