ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, मई 2 -- ग्रेटर नोएडा शहर में अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और स्वर्णनगरी समेत 19 हाउसिंग सेक्टर में संपत्ति खरीदना सबसे अधिक महंगा हो गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने प्लॉटों की आवंटन दर 47,227 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 49,588 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी है। इसका कार्यालय आदेश मंगलवार को जारी कर दिया गया। रेजिडेंशियल के साथ कॉमर्शियल और बिल्डर प्रोजेक्ट के लिहाज से ये सेक्टर लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सबसे अधिक आवंटन दर ए श्रेणी में आने वाले इन्हीं सेक्टरों की है। कॉमर्शियल प्लॉट्स की आवंटन दर जहां 69,932 रुपये प्रति वर्गमीटर है, वहीं बिल्डर प्रोजेक्ट्स के लिए आवंटन दर 57,218 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है। सबसे कम आवंटन दर 33,481 रुपये सेक्टर-11, 17 और 20 की...