गाजियाबाद। नतिन कौशिक, जुलाई 6 -- गाजियाबाद में एक और औद्योगिक क्षेत्र बसाया जाएगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए शहर के बाहर डासना, भोजपुर, मुरादनगर, लोनी समेत अन्य क्षेत्रों में जमीन की तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि एक दो माह में जमीन तलाश कर इस योजना को परवान चढ़ाया जाएगा। जीडीए राजनगर एक्सटेंशन में 500 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नई हरनंदीपुरम आवासीय टाउनशिप ला रहा है। इसी के साथ प्राधिकरण ने औद्योगिक योजना लाने पर भी काम शुरू किया है। पिछले दिनों गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने औद्योगिक योजना लाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अब प्राधिकरण ने औद्योगिक योजना के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि ये औद्योगिक योजन...