गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जनवरी 27 -- गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को सर्वे के दौरान वैशाली योजना में करीब 16 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली मिली है, जिसमें 5,200 वर्ग मीटर जमीन सेक्टर तीन में है। अब प्राधिकरण इस जमीन पर छोटे भूखंडों की नई योजना लाने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए इस भूमि का लेआउट तैयार कराया जा रहा है। वर्ष 1989 में जीडीए दिल्ली और नोएडा के पास वैशाली में योजना लाया था। प्राधिकरण ने इस योजना को करीब 1,234 एकड़ जमीन पर लॉन्च किया, जिसे कई सेक्टर बनाए गए। फिर योजना के अनुसार, यहां छोटे बड़े भूखंड निकाले गए। प्राधिकरण ने इस योजना में बहुमंजिला सोसाइटी तैयार करने के साथ कई ग्रुप हाउसिंग भूखंड भी सर्जित किए। फिर साल 2000 के बाद यहां कई ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी भी बनकर तैयार हुई। दिल्ली और नोएडा के पास यह योजना होने के कारण लोगों का...