नई दिल्ली, फरवरी 17 -- दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। 5:36 बजे भूकंप का यह तेज झटका लगा। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली इलाके में था। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में जमीन के नीचे इस हलचल के बाद लोगों को लोग सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि अभी आफ्टरशॉक की संभावना है। आफ्टरशॉक (Aftershock) भूकंप के बाद आने वाले छोटे झटकों को कहते हैं, जो मुख्य भूकंप (Main Earthquake) के बाद कुछ मिनटों, घंटों, दिनों, हफ्तों या कभी-कभी महीनों तक आते रह सकते हैं। ये झटके मुख्य भूकंप के केंद्र (Epicenter) के आसपास होते हैं और आमतौर पर मुख्य भूकंप से कम तीव्रता के होते हैं, लेकिन फिर भी खतरनाक हो सकते हैं।आफ्टरशॉक क्यों आता है? जब कोई बड़ा भूकंप आता है, तो ज़मीन के अंदर टेक्टोनिक प्लेट्स ...