नोएडा, दिसम्बर 4 -- ईडी आज एनसीआर के शहरों के 20 ठिकानों पर रेड डालने पहुंची है। मैक्सिजोन पोंजी स्कीम से जुड़े केस में एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है। इस स्कीम को चंद्र भूषण सिंह और प्रियंका सिंह चलाते थे। इन पर आरोप है कि इन्होंने निवेशकों को अवास्तविक लाभ का वादा करके 300 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की और फिर धन लेकर फरार हो गए। इस मामले से जुड़े मुख्य अपराध के संबंध में दोनों प्रमोटर वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...