गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जनवरी 28 -- गाजियाबाद के वैशाली योजना में रहने वालों से भूखंडों की अतिरिक्त कीमत वसूली जाएगी। यह कीमत 2,400 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से लेने का प्रस्ताव सोमवार को जीडीए बोर्ड बैठक में पास हो गया। ऐसे में 100 वर्गमीटर के भूखंड पर आवंटी को 2.40 लाख रुपये देने होंगे। इसके साथ ही बोर्ड बैठक में कुल 12 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली। जीडीए बोर्ड अध्यक्ष और मेरठ मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में सोमवार को मेरठ मंडलायुक्त के कार्यालय सभागार में जीडीए की 167वीं बोर्ड बैठक हुई। इसमें 14 प्रस्तावों पर विचार किया गया, जिसमें से 12 को स्वीकृति मिल गई। दो प्रस्ताव में कुछ संशोधन करते हुए आगामी बोर्ड बैठक में रखने का फैसला लिया। जीडीए अधिकारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर वैशाली योजना के लिए राजस्व ग्राम मकनपुर...