दिल्ली, सितम्बर 29 -- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) को बताया है कि ओजोन (O3) प्रदूषण के मामले में NCR देश में सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसके बाद मुंबई महानगरीय क्षेत्र (MMR) का स्थान है। बोर्ड ने यह भी बताया कि इस प्रदूषण के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन करने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की एक विशेषज्ञ समिति बनाई जा रही है। CPCB ने अधिकरण (Tribunal) को दिए अपने हलफनामे (affidavit) में देश के 10 प्रमुख क्षेत्रों में जमीन के स्तर पर मौजूद ओजोन का विश्लेषण किया। विश्लेषण के अनुसार, 2023 में NCR में हवा की गुणवत्ता मापने वाले 57 स्टेशन थे, जिनमें से 25 स्टेशनों पर ओजोन का स्तर राष्ट्रीय आठ घंटे के सुरक्षित मानक से 2% से ज़्यादा पाया गया। वहीं, मुंबई में 45 स्टेशनों में से 22 स्टेशनों पर ...