नोएडा, फरवरी 7 -- Bomb Threat: एनसीआर दो स्कूलों और दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद छात्रों को घर भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस, बम स्क्वॉड, फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौजूद हैं जो परिसर की जांच कर रही हैं। धमकी शुक्रवार सुबह पूर्वी दिल्ली के एल्कॉन पब्लिक स्कूल और नोएडा के शिव नादर स्कूल को भेजी गईं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज को भी ईमेल के जरिए धमकी मिली है। डीसीपी नॉर्थ दिल्ली ने बताया कि उन्हें इसे लेकर सुबह 07:42 बजे धमकी भेजे की जानकारी मिली।पैरेंट्स को भेजा मैसेज धमकी मिलने के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियों को बुलाकर पूरे परिसर की जांच करवाई जा रही है। पुलिस टीम, बॉम्ब स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड पूरे कैंपस की जांच कर रहा है। पुलिस उच्चाधिकारी मौ...