फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, अप्रैल 21 -- फरीदाबाद के बीके अस्पताल में प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर रोगियों के लिए अलग कमरे की व्यवस्था रहेगी। मरीजों को इसके लिए हर दिन सिर्फ 250 रुपये का चार्ज देना होगा। स्वास्थ्य निदेशालय ने हरियाणा के सभी चीफ मेडिकल ऑफसरों (सीएमओ) को प्राइवेट बेड तैयार करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते माह विधानसभा में पेश किए गए बजट में प्रदेश के सभी सिविल अस्पतालों में प्राइवेट अस्पतालों की तरह मरीजों को प्राइवेट रूम उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद योजना पर पर काम शुरू हो गया है। इस योजना के पहले चरण में एक कमरे में निजी बेड तैयार किए जाएंगे। इस संबंध में अभी कुछ दिन पहले अधिसूचना जारी की गई है। सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा ने निदेशालय के निर्देश प्राप्त होने पर बीके अस्पताल की प्रध...