गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जून 15 -- एनसीआर के शहर गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम योजना की 2700 वर्गमीटर जमीन पर जंगल विकसित किया जाएगा। जीडीए ने शनिवार को योजना के एसटीपी परिसर की खाली जमीन को समतल करना शुरू कर दिया है। फिर यहां मियावकी पद्धति से पौधरोपण होगा। इसमें घने, छायादार और फलदार पौधे लगेंगे। गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए जीडीए हरियाली पर जोर दे रहा है। पिछले दिनों जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने निर्माणाधीन योजनाओं में पर्यटन स्थल, पार्क और हरित पट्टियों पर छायादार और फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में अब जीडीए मधुबन बापूधाम स्थित एसटीपी परिसर की करीब 2700 वर्गमीटर जमीन को घने जंगल के रूप में विकसित करेगा, जो पर्यटन स्थल के रूप में होगा। जीडीए के अधिकारी बताते हैं कि यहां पौधरोपण मियावाकी पद्धति से किया जाएगा...