गाजियाबाद, मार्च 19 -- दिल्ली से सटी तुलसी निकेतन योजना के जर्जर मकानों की जगह बहुमंजिला इमारत बनेगी। री डेवलपमेंट परियोजना के संबंध में प्राधिकरण सलाहकार नियुक्त करेगा। इसके बाद वहां काम होगा, ताकि लोग नए फ्लैट में रह सके। जीडीए वर्ष 1989-90 तुलसी निकेतन योजना लाया था, जिसमें 2004 ईडब्ल्यूएस और 288 एलआईजी बनाए गए। कुल 2292 मकानों में 60 दुकान भी संचालित हैं। दिल्ली से सटी होने के कारण यहां लोगों ने तुरंत मकान खरीद लिए, लेकिन देखरेख के अभाव में यह मकान जर्जर हो चुके हैं। यहां 20 हजार से अधिक आबादी रहती है। मकानों की हालत काफी खराब होने के कारण दीवारों का प्लास्टर गिरने की कई बार घटना हो चुकी है। कई बार हुए हादसों में लोगों के घायल होने की घटनाएं भी सामने आई है। इन घटनाओं के बाद जीडीए ने वर्ष 2018 में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ...