गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, मई 24 -- दिल्ली से सटे एनसीआर के शहर गाजियाबाद में प्रस्तावित 11 नए थानों में से तीन थानों के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। अब इन जमीनों का पुलिस विभाग के नाम आवंटन होने का इंतजार है। पूर्व से संचालित तीन थानों की जमीन भी पुलिस विभाग के नाम नहीं है। इसके हस्तांतरण के लिए भी पत्राचार किया गया है। शासन ने नए थाने स्थापित करने के मानक निर्धारित किए हुए हैं। इसके तहत शहरी क्षेत्र में 50 हजार से अधिक जनसंख्या तथा ग्रामीण क्षेत्र में 75 से 90 हजार जनसंख्या पर नया थाना स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा नए थाने का क्षेत्रफल 292 वर्ग किलोमीटर तय किया गया गया है। गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद शासन द्वारा तय किए गए मानक के हिसाब से 11 नए थानों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन ने पुलिस विभाग को जिला ...